राज्य सरकार ने किया पुरस्कृत, अधिकारी व शिक्षक दे रहे प्रधानाध्यापक को बधाई

संवाद सहयोगी

रुड़की। विद्यालय परिसर में आदर्श पुस्तकालय और रीडिंग कॉर्नर स्थापित करके गोपालपुर के प्राथमिक विद्यालय ने राज्य शिक्षा विभाग से सम्मान प्राप्त किया है। पुरस्कार के लिए विभाग की ओर से निर्धारित किए गए सभी आठ मानकों को विद्यालय ने पूरा किया और पुरस्कार प्राप्त कर लिया।विद्यालय की उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक रोबिन कुमार चौतरफा बधाइयां बटोर रहे हैं।

प्रदान की गई जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय के समग्र शिक्षा के तहत आदर्श पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर के लिए विद्यालय को देहरादून में सम्मानित किया गया। उपलब्धि के लिए प्रधानाध्यापक रोबिन कुमार के अलावा अंजना ध्यानी, प्रिन्सी व कमलेश को खंड शिक्षा अधिकारी मैराज अहमद, विवेक राठी, संजय वत्स, राजीव कुमार शर्मा, मुकेश चौहान, जितेंद्र कुमार चौधरी, रविराज, तसलीमा, मुनीश यादव, अरूण कुमार, पारूल, कुशलजीत, पवन, विपुल, विपिन, हरेन्द्र, पंकज, ठाठ सिंह, वीर सिंह अवधेश शर्मा, योगेन्द्र, सुरेन्द्र, पुष्पा, शिवनन्दन शर्मा, प्रदीप अध्यक्ष, विनोद, मोहित, राजेन्द्र, हमेन्द्र, सन्दीप (बी.आर.सी.), वसीम, आदि शिक्षको ने बधाई दी हैं।