छः सदस्यीय समिति में हरिद्वार से शहजाद और ममता राकेश नामित

संवाद सहयोगी

देहरादून। नगर निगम अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2024 के संबंध में स्पीकर ने विधायकों की प्रवर समिति का गठन कर दिया है। इसमें विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, शहजाद, खजान दास, ममता राकेश और हरीश धामी का नाम शामिल करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अपेक्षा की गई है कि समिति निर्धारित अवधि में अपनी रिपोर्ट दाखिल दफ्तर कर देगी।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी शासनादेश में जानकारी दी गई है कि विधानसभा सत्र के दौरान पिछली 23 अगस्त को उपरोक्त अधिनियम विधानसभा की प्रवर समिति को निर्दिष्ट किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था और समिति के गठन का अधिकार स्पीकर ऋतु खंडूरी को दिया गया था। इस क्रम में स्पीकर द्वारा आज समिति का गठन कर दिया गया। प्रदान की गई जानकारी के अनुसार समिति के सदस्यों की संख्या 6 रखी गई है और इसमें भाजपा विधायकों विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान और खजान दास के अलावा हरिद्वार के बसपा विधायक शहजाद और कांग्रेस विधायक ममता राकेश के अलावा पिथौरागढ़ के कांग्रेस विधायक हरीश धामी को नामित किया गया है। अपेक्षा की गई है कि समिति निर्धारित अवधि के भीतर अपने सुझाव सरकार को उपलब्ध कराएगी ताकि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस अधिनियम सशोधन को स्वीकार किया जा सके और राज्य में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो सके। ध्यान रहे कि राज्य कैबिनेट ने पिछले महीने प्रदेश के दो निकायों, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़, को उच्चीकृत कर उन्हें निगम बना दिया था और इसीलिए निगम अधिनियम में संशोधन आवश्यक हो गया था। सरकार विधानसभा के पिछले सत्र में प्रस्ताव लाई थी लेकिन वह स्वीकृत नहीं हुआ था। इसके विपरीत प्रस्ताव को प्रवर समिति को भेजे जाने का प्रस्ताव स्वीकार हुआ था। संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने तब बताया था कि प्रवर समिति एक महीने के भीतर इस पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी और फिर सरकार विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर इस स्वीकृत कराएगी।