सरकार ने उच्च न्यायालय में दाखिल किया नया शपथ पत्र
ब्यूरो
नैनीताल। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी और 25 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उपरोक्त संबंधी शपथ पत्र राज्य सरकार द्वारा आज उच्च न्यायालय नैनीताल में प्रस्तुत किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय ने इस संबंध में दायर की गई जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव पिछले दिसंबर माह से ही अपेक्षित चले आ रहे हैं, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते अभी तक चुनाव नहीं हो पाए हैं। इसी कारण चुनाव कराए जाने संबंध याचिका हाई कोर्ट में पहुंची थी। इस संबंध में राज्य सरकार ने 20 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान 25 अक्टूबर तक चुनाव करा लेने का कार्यक्रम अदालत में दाखिल दफ्तर किया था। लेकिन फिर दो दिक्कतें आ गई थी। एक, राज्य में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली था। दूसरे, निकायों के आरक्षण का मामला बाधा बन रहा था। इसमें एक समस्या का हल सरकार ने निकल लिया था और आई ए एस सुशील कुमार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनाती दे दी थी। आरक्षण का मामला अभी भी सामने है। इसके बावजूद आज हाई कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि 10 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 25 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। इस कार्यक्रम को अंतिम मानकर आज हाई कोर्ट ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है।