डकैती घटना का स्थलीय निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे राज्य पुलिस प्रमुख

नागरिक संवाददाता

हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक अभिवन कुमार ने कहा है कि हरिद्वार ज्वैलर्स शोरूम पर हुई डकैती को राज्य की पुलिस, खासतौर पर जिले की पुलिस एक चुनौती के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोस के राज्य के बदमाश अगर उत्तराखण्ड में अपराध करने आएंगे तो उन्हें पुलिसिया भाषा में जवाब दिया जाएगा। डीजीपी ने घटना के पीड़ितों से मुलाकात की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में उपरोक्त उद्गार प्रकट किए।
गौरतलब है कि हरिद्वार में विगत दिवस बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम पर हुई 5 करोड़ रुपए की डकैती राज्य सरकार के लिए हाईप्रोफाइल मैटर बन गया है। गत शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उपरोक्त समीक्षा बैठक का हवाला अपने वक्तव्य में आज डीजीपी अभिनव कुमार ने भी दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस इसे एक चुनौती के रूप में देख रही है। हालांकि उन्होंने घटना के विषय में पुलिस के हाथ लगे किसी भी क्लू के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच कर रही हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ पर उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना राज्य में न घट सके इसे लेकर राज्य पुलिसतंत्र गम्भीरता से विचार कर रहा है और जो भी संभव तरीके होंगे वे अपनाए जाएंगे। उन्होने कहा कि इस मामले में तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा और ज्वैलर्स बन्धुओं को विश्वास में लेकर बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि अपराध के दृष्टिकोण से हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून संवेदनशील जिले हैं क्योंकि इनकी सीमाएं दूसरे राज्यों से लगती हैं। इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जाएगी।