मंगलौर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा टिकट के दावेदार हैं

संवाद सहयोगी

मंगलौर। मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर बसपा टिकट पर दावेदारी कर रहे चौधरी जुल्फिकार अंसारी ने कहा है कि अवाम की खिदमत करना उनकी पारिवारिक परंपरा है और वे क्षेत्र की जरूरतों को भी समझते हैं। उन्होंने कहा कि नगर के लोग उनसे प्यार करते हैं और समय आने पर उनका नगर पालिका अध्यक्ष चुना जाना लाजिमी है।

अपने आवास पर चौधरी जुल्फिकार अंसारी ने इस संवाददाता के साथ अपनी योजनाओं, अपने इरादों और अपनी राजनीतिक स्थिति पर लंबी बातचीत की। उन्होंने नगर पालिका परिषद का चेयरमैन रहते हुए अवाम के हक में उठाए गए अपने वालीदैन के कामों का भी जिक्र किया और उन लोगों का भी जिक्र किया जो उनके परिवार की खिदमत को आज भी याद रखते हैं। उन्होंने इस बात पर फख्र महसूस किया कि उनके वालिद अख्तर अंसारी चार बार और उनकी वालिदा सरवरी बेगम एक बार नगर पालिका की चेयरमैन रही। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं से वे बेहतर वाकिफ हैं। उन्हें मालूम है कि यहां शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं तक के क्षेत्र में काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी काम किए जाने की जरूरत है। साथ ही, चूंकि नगर पालिका सिविक बॉडी होती है तो सफाई से लेकर मार्ग प्रकाश, रास्तों नालियों का निर्माण, बरसाती पानी की निकासी के साथ साथ राज्य व केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का सुचारू और व्यवस्थित वितरण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे हर समस्या से वाकिफ हैं और कोशिश करेंगे कि नगर के प्रबुद्ध जनों की राय को सम्मान देते हुए समस्याओं का हल निकाल सकें।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है जो चुनाव में उनकी जीत का आधार बनने वाला है। बसपा टिकट और विधानसभा प्रत्याशी रहे उबेदुर्रहमान अंसारी उर्फ मोंटी की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों चीजों का पूरा भरोसा है। पार्टी भी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है और मोंटी का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है।