चौथे दिन देवरायग पहुंची श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा

संवाद सहयोगी

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पदयात्रा के चतुर्थ दिन देवप्रयाग संगम में स्थान करते हुए ध्वजारोहण के अवसर पर कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा से भाजपा बौखला गई है। पदयात्रा शुरू होने के दो दिन में ही भाजपा की बेचैनी और हड़बड़ाहट साफ दिखाई देने लगी। कांग्रेस ने हरकी पैड़ी से यात्रा का शुभारंभ किया तो ठीक उसी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं श्री केदारनाथ धाम पहुंच गए। उन्होंने कहा इसी बीच, श्री केदारनाथ धाम में चढ़ाया गया सोना गायब होने पर सवालों के घेरे में फंसी बीकेटीसी का स्पष्टीकरण भी सामने आ गया है। यही तो लोकतंत्र की ताकत है, जनता भाजपा की चाल और चरित्र को समझ गई है। उन्होंने कहा भाजपा और राज्य सरकार ने बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में को जीत नहीं पाए, क्योंकि ये जनता का विश्वास खो चुके हैं। माहरा ने कहा कि हरकी पैड़ी से श्रीकेदारनाथ धाम तक की पदयात्रा सामाजिक सामंजस्य एवं सौहार्द्र के लिए है, यह अपने पहाड़ के लोगों से मिलने की यात्रा है। कांग्रेस ने हमेशा सद्भाव के साथ विकास की भावना को आगे बढ़ाया है, इसके लिए हम संकल्पित हैं। पर, भाजपा इस यात्रा को श्रीकेदारनाथ सीट पर होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत देखती है, क्योंकि उसका न तो सद्भाव से वास्ता है और न ही विकास से। भाजपा ने वोटों के लिए वैमनस्यता फैलाने का काम किया है।

आज यात्रा के चौथे दिन पूर्व मंत्री नवप्रभात, शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदीप थपलियाल, परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पछुवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश नेगी, हरिद्वार कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, दिनेश चौहान, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला,पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, राजपाल बिष्ट, गोदावरी थापली, पिया थापा, पूर्व विद्यायक रंजीत रावत, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, प्रदेश सेवादल की अध्यक्ष हेमा पुराहित, एनएसयूआई प्रदेश अध्य्क्ष विकास नेगी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, नरेश आंनद नौटियाल, अभिनव थापर, नवनीत सती, अभिनव थापर, मोहन भंडारी, गोपाल ंिसह गडिया मनमोहन शर्मा, विनीत भट्ट, हिमांशु रावत, सूरज क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।