रोटरी मिड टाउन का स्थापन समारोह
संवाद सहयोगी
रुड़की। नवनिर्चित हरिद्वार सांसद व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब की ख्याति विश्व स्तरीय है। उन्होंने रोटरी मिड टाउन की नव गठित कार्यकारिणी को बधाई दी कि उसने पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत और सामयिक विषय को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है।
नगर में रोटरी की बड़ी शाखा रोटरी रुड़की मिडटाऊन के सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे। रवि प्रकाश, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 एवं पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनमोहन सिंह अति विशिष्ट अतिथि रहे। नगर विधायक प्रदीप बतरा विशेष अतिथि रहे तथा हेमंत अरोड़ा ने विशेष उद्बोधन दिया डॉ कैनैथ सैमुअल ने अधिष्ठापन समारोह के अध्यक्ष के रूप में संचालन किया। उनके साथ अक्षय प्रताप एवं निधि बरतर ने मंच संभाला।
नये सत्र के लिये हिमांशु सिंह पुंडीर को अध्यक्ष, विवेक गुप्ता को सचिव और रमेश रावल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण कराई गई। अध्यक्ष हिमांशु पुंडीर ने अपने बोर्ड के सदस्यों से परिचय कराया जिनमें डॉ. मधुलिका, डॉ. रमा भार्गव, संजीव सिंह कौशल, मुजीब मलिक, डॉ. कर्ण सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, डॉ. विकास त्यागी, डॉ. विपुल अरोड़ा, अनुभव गुप्ता आदि उल्लेखनीय हैं। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज सेवा के महत्व को रेखांकित किया और रोटरी की भूमिका को सराहा। सभी ने रोटरी रुड़की मिडटाऊन की नगर व डिस्ट्रिक्ट में किए गए योगदान की प्रशंसा की और इस वर्ष की थीम ‘मैजिक ऑफ़ रोटरी’ के बारे में व उससे जुड़ी भावना के बारे में विस्तार से बताया।
सहायक गवर्नर राजेश गुप्ता ने भी आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष हिमांशु पुंडीर ने अपने रोटरी वर्ष के कार्यकाल में किए जाने वाले प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी जिनमें शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण कैंप, मातृ एवं बाल विकास, ट्रैफिक जागरूकता एवं सुरक्षा, वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन कैंपस आदि कार्यक्रम शामिल हैं। अध्यक्ष हिमांशु ने यह भी बताया कि इस वर्ष एक चिकित्सा निधि की स्थापना की जायेगी और कई नये सदस्य सम्मिलित किए जाएँगे।
इस अवसर पर रुड़की नगर व आस पास के अनेक रोटरी सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमे यमुनानगर के कपिल गुप्ता, श्रीमती राजवंत कौर, श्रीमती शालिनी प्रकाश, नेहा पुंडीर, संचिता सिंह , योगेन्द्र पाल सिंह, अरविंद गुप्ता, पंकज गुप्ता, डॉ. श्री मोहन, 3शोएब मलिक, एवं रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन के अनेक वरिष्ठ रोटेरियन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।