अब फिर सड़कों के निर्माण में जुटे हाजी फुरकान अहमद
एम हसीन
रुड़की। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद इन दिनों खासे व्यस्त हैं। जब सूरज आसमान से आग बरसा रहा है तब वे सड़कों के शिलान्यास या उद्घाटन करने में पसीना बहा रहे हैं। वे केवल सड़कों के निर्माण पर ही फोकस नहीं कर रहे हैं बल्कि पार्टी के कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे हैं और मतदाताओं के बीच भी लगातार जा रहे हैं। कोई बड़ी बात नहीं कि हाल के निकाय चुनाव में पहली बार कड़ुआ अनुभव करके हटे हाजी फुरकान अहमद अब 2027 के लक्ष्य को लेकर किसी गफलत में नहीं रहना चाहते। लोकनिर्माण विभाग की क्षेत्रीय सहायक अभियंता के नेतृत्व में विभाग का अमला भी विधायक के लक्ष्य के अनुरूप पसीना बहा रहा है।
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि हाजी फुरकान अहमद कलियर विधायक हैं। 2022 में इस सीट पर वे लगातार तीसरी बार जीतकर आए थे। वैसे कलियर वह विधानसभा सीट है जहां 2009 के बाद से ही किसी बड़े चुनाव में कांग्रेस कभी नहीं हारी। सीट के अस्तित्व में आने के बाद हुए हर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस आमतौर पर आसान जीत दर्ज करती आई है। लेकिन 2025 का निकाय चुनाव वह चुनाव था जब यहां हाजी फुरकान अहमद को व्यक्तिगत रूप से भी और पार्टी को भी यहां झटका लगा था। इस चुनाव में इस क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार में से एक निकाय पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था और बाकी तीन में से केवल सीट, पाडली, पर पार्टी को जीत मिली थी। जिन दो सीटों पर पार्टी हारी थी उनमें एक रामपुर भी थी जहां हाजी फुरकान अहमद ने अपनी पत्नी, शाहजहां, को प्रत्याशी बनाया था। जाहिर है कि यह विधायक के लिए बड़ा झटका था।
लेकिन अब लगता है कि वे इस झटके से उबर गए हैं। यह उनकी कार्यशैली से लग रहा है। जहां तक निर्माण कार्यों का सवाल है, इस मामले में हाजी फुरकान अहमद कभी पीछे नहीं रहे। उनके हर कार्यकाल को निर्माण कराने के लिए ही जाना जाता है। सच तो यह है कि उन्हें राजनीति करने वाले विधायक के रूप में नहीं बल्कि निर्माण कराने वाले विधायक के रूप में ही जाना जाता है। लेकिन इस क्षेत्र में पिछले निकाय चुनाव में मिली हार ने हाजी फुरकान अहमद का यह भरम तोड़ दिया है कि यहां न कांग्रेस हार सकती है और न ही वे खुद। यही कारण है कि 40 डिग्री को छू रहे तापमान में वे गांव-गांव अलख जगा रहे हैं, नई सड़कों के निर्माण की गुंजाइशें तलाश रहे हैं और पुरानी सड़कों का जीर्णोधार करा रहे हैं। वे अपने गृह क्षेत्र रामपुर से लेकर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्वी भाग इमलीखेड़ा में, मध्य भाग नागल और रहमतपुर में, पश्चिमी भाग खादर आदि में कई निर्माण कार्यों के शिलान्यास कर चुके हैं और कई के अभी और प्रस्तावित हैं। चूंकि अधिकांश निर्माण वे राज्य वित्त योजना के अंतर्गत करा रहे हैं जिसमें कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग है इसलिए क्षेत्रीय सहायक अभियंता की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग के अमले को भी खूब दौड़ा रहे हैं।