हिंदू जागरण मंच ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की राहत दिलाने की मांग

संवाद सहयोगी

मंगलौर। आवारा कुत्तों के आतंक से त्रस्त मंगलौर नगर वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह नगर पालिका परिषद मंगलौर को राहत दिलाने के लिए निर्देशित करें।

हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक आलोक शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि मंगलौर के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से बुरी तरह त्रस्त हो रहे हैं। बताया गया है कि आवारा कुत्ते वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को निशाना कर उन्हें घायल कर रहे हैं। इसके अलावा कुत्तों के आपसी उत्पात के कारण तमाम मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। आलोक शर्मा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि कुछ कुत्ते बेहद खूंखार हो गए हैं जो नागरिकों पर हमले कर रहे हैं। बताया गया है कि मंगलौर में महिलाएं व बच्चे घर से बाहर निकलने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं। साथ ही यह भी उल्लेखित किया गया है कि इस मामले में नगर पालिका परिषद की उपलब्धियां शून्य हैं। कहा है कि पशु जन्म नियंत्रण अधिनियम 2001 का क्रियान्वयन करने के संबंध में नगर पालिका मंगलौर द्वारा अभी तक एक भी कदम नहीं उठाया गया है। बताया गया है कि बार-बार की शिकायत के बावजूद भी नगर पालिका परिषद इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वे मंगलौर वासियों को खूंखार कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पालिका मंगलौर को आदेश का आदेशित करें।