अधिकारियों के आदेश पर पुलिस को साथ लेकर की गई कार्यवाही
संवाद सहयोगी
बहादराबाद। आन्नेकी हेतमपुर स्थित खालसा कॉलोनी में नियम विरुद्ध निर्मित किया जा रहे चार आवासीय भवनों को आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। चारों भवनों के स्वामियों को आगाह किया गया है कि वे सेल के साथ छेड़छाड़ अथवा भवन निर्माण करने की कोशिश ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमन में लाई जाएगी।
प्राधिकरण द्वारा जारी की गई प्रसिद्ध विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीता देवी पत्नी अरुण कुमार पंडित, कृष्ण व भानु प्रताप के अलावा राजवीर सिंह द्वारा प्राधिकरण में योजित वाद के बावजूद खालसा एनक्लेव में भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। अधिकारियों ने चारों निर्माण रोकने के साथ-साथ उन्हें सील कर दिए जाने की आदेश दिए गए थे। विज्ञप्ति के अनुसार क्षेत्रीय और अभियंता एवं सुपरवाइजर ललित कुमार के नेतृत्व में सीलिंग दस्ते में शामिल सुपरवाइजर शुभम सैनी और माधवराव ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर आज चारों निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी और उन्हें सील कर दिया।