संयोजक-सह संयोजक से लेकर जोनल इंचार्ज तक किए नामित

संवाद सहयोगी

रुडकी। महानगर कांग्रेस कैंप कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर महानगर अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें नगर निगम चुनाव के लिए रुड़की में चुनाव संयोजक की जिम्मेदारी मिली है और प्रत्याशी पति सचिन गुप्ता को चुनाव सह-संयोजक बनाया गया है।

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि हाजी सलीम खान, हंसराज सचदेवा, राव शेर मोहम्मद, चौधरी राजवीर रोड, सुभाष सैनी, मनोज गोयल व कलीम खान को सदस्य बनाया गया है। इसी के साथ बी टी गंज कार्यालय प्रभारी मनोज जैनथ, प्रिंट सामग्री प्रभारी सौरभ चौरसिया तथा वाहन प्रभारी सुनील सिंघल को जिम्मेदारीदी गई है। जोन इंचार्ज के रूप में वार्ड 1 से 4 तक सुशील कश्यप, बेनी प्रसाद सैनी, 5 से 8 रविंद्र खन्ना, जितेंद्र सैनी, 9 से 13 जितेंद्र पवार, 14 और 15 मोहम्मद रिजवान, 16 से 19 विकास त्यागी, 21, 22, 23 मदनपाल भड़ाना, मुल्किराज सैनी, 24, 38, 39, 40 अरविंद प्रधान, 32, 33, हाजी नौशाद, 34, 35 मोहम्मद रिजवान, उम्मेद गाजी, 36, 37 मुजफ्फर अली, कलीम खान, 27, 28, 31, 30 आशीष चौधरी, 20, 25, 26, 29 वार्ड की नीरज सैनी और आदेश सैनी को जिम्मेदारी सौंप गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महामंत्री विकास त्यागी, मुल्किराज सैनी, हाजी नौशाद अली, मदन पाल भड़ाना, नीरज सैनी, नीरज अग्रवाल, सुशील कश्यप आदेश सैनी, मुजफ्फर अली एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।