पूर्व मेयर अपनी पत्नी को बनाना चाहते हैं भावी मेयर

नागरिक संवाददाता

रुड़की। नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने चुनाव प्रचार को गति देना शुरू कर दिया है। उनके पति पूर्व मेयर यशपाल राणा ने भी अपने-आपको प्रचार में झोंक दिया है। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से वोट मांगना शुरू कर दिया है। वे नगर के विकास के वादे कर रहे हैं और बेहतर प्रशासन देने के अपने इरादे को दोहरा रहे हैं।

गौरतलब है कि श्रेष्ठा राणा बतौर निर्दलीय मेयर चुनाव में आई हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि उनके पति यशपाल राणा रुड़की के पहले मेयर बने थे और वे रुड़की की पहली महिला मेयर बनने जा रही हैं। अपने इस लक्ष्य को लेकर वे चुनाव प्रचार में उतरी हुई हैं। वे घर-घर जाकर, खास तौर पर महिलाओं से, वोट मांग रही हैं। इसी राह पर उनके पति यशपाल राणा हैं। राणा एक बार मेयर रह चुके हैं और एक बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे मतदाता से संपर्क करने और प्रचार के सारे तरीके जानते हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान कहा कि सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों के उचित रख-रखाव और जल निकासी की समस्या के स्थाई समाधान को श्रेष्ठा राणा को मेयर बनाया जाना जरूरी है।