पूरे क्षेत्र में सुनाई दे रही बसपा के हाथी की चिंघाड़
एम हसीन
मंगलौर। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बतौर बसपा प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने चुनाव प्रचार के मद्देनजर डोर टु डोर संपर्क अभियान को तेज कर दिया है। इस बीच उन्होंने कहा कि नगर के लोग उनके साथ हैं और वे चुनाव जीतकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर के लोगों की सेवा करना उनके परिवार की परंपरा है और वे इस परंपरा को कायम रखेंगे।
चौधरी जुल्फिकार अंसारी का चुनाव अभियान गति पकड़ने लगा है। वैसे वे पिछले एक साल से ही लगातार जन-संपर्क में हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि निकाय चुनाव पिछले साल नवंबर में ड्यू था और इसके मद्देनजर वे पहले ही जन-संपर्क में जुट गए थे। हालांकि तब निकाय चुनाव नहीं हुआ लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई। तब उनका जन-संपर्क लगातार जारी रहा। फिर विधानसभा का उप-चुनाव शुरू हो गया। वे इसके लिए भी जन-संपर्क में जुटे रहे। फिर रुक-रुक कर निकाय चुनाव की तैयारियां चलती रही और अन्य दावेदारों की ही तरह चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी का भी जन-संपर्क जारी रहा, जो अब रफ्तार पकड़ चुका है। चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी को गंभीर प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है और उनकी उम्मीदवारी पर बड़े दिग्गजों की नजर लगी हुई है। वैसे भी वे फिलहाल तक यहां किसी भी दल के अकेले प्रत्याशी हैं।
इसी जन-संपर्क अभियान के बीच उन्होंने इस संवाददाता के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार हासिल हो रहा है और वे निश्चित रूप से जीत की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के मौके पर पूरे मंगलौर में हाथी की चिंघाड़ सुनाई देने वाली है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में जनता की सेवा करना उनके परिवार की परंपरा रही है और वे इस परंपरा को निभाने के लिए तैयार हैं। यहां यह ध्यान रहे कि चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी “मेरा मंगलौर, मेरा परिवार” की थीम पर चुनाव लड़ रहे हैं।