उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ने घोषित किया संगोष्ठी कार्यक्रम

संवाद सहयोगी

रुड़की। उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद हरिद्वार की व ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी-त्रिवार्षिक अधिवेशन (रुड़की को छोडकर) की समय सारणी घोषित कर दी गयी है। कल (आज) विकास खंड बहादराबाद व खानपुर में आयोजित अधिवेशन के प्रथम सत्र में प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की जायेगी।

जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि विभिन्न विषयों पर वक्ताओं द्वारा प्राथमिक शिक्षा के विकास, निपुण विद्यालय, विद्या समीक्षा केन्द्र, जनपद में घढती हुई छात्र संख्या, प्राथमिक शिक्षा में बढती हुई आधुनिक चुनौतियां, छात्र एवं अध्यापक हितों पर चिन्तन, जैसे शैक्षिक महत्व के विषयों पर अपने विचारों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। जिला महामंत्री जितेन्द्र कुमार चौधरी ने
निर्वाचन कार्यकम के बारे में बताया कि प्रातः 9:00 बजे से 9:30 बजे तक नामांकन लेना।
प्रातः 9:31 बजे से 10 बजे तक नामांकन जमा करना व प्रातः 10:01 बजे से 11 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच। प्रातः 11:01 बजे से साढ़े 11 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी। 11:31 बजे से 12 बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन तथा अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। अपराह्न 4:01 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी मतगणना समाप्ति पर चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। उल्लेखनीय है कि रुड़की उत्तराचंल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खण्डों में क्षेत्रीय स्तर पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व संगठन की क्षेत्रीय इकाईयों की कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित हो गया है।