जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में रैन बसेरों पर मारा औचक छापा
हरिद्वार। पारे में गिरावट आते ही रैन बसेरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। इसी के तहत आज जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अगुवाई में पूरे जिले में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों द्वारा संचालित किए जा रहे रैन बसेरों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक छापामार कार्रवाई की, जहां कमी पाई गई वहां अधिशासी अधिकारी को तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह द्वारा खुद भगवानपुर नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था की स्थिति को असंतोषजनक पाया। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी और पीएल शाह द्वारा हरिद्वार नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। साथ ही नगर आयुक्त ने तहसीलदार व प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ने भी अलग अलग स्थानों पर रैन बसेरों और शौचालयों का निरीक्षण किया। रुड़की नगर में ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर ने पाडली गुर्जर, रामपुर व ढण्ढेरा में रैन बसेरों का निरीक्षण किया। लक्सर में उपजिलाधिकारी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी की टीम में एसडीएम हरिद्वार, एसडीएम लक्सर, तहसीलदार भगवानपुर व तहसीलदार रुड़की आदि शामिल रहे।