गंभीर हो चुकी समस्या से आज़िज़ आ चुके हैं क्षेत्रवासी
संवाद सहयोगी
रुड़की। कृष्णानगर में जल भराव की समस्या को लेकर जारी क्षेत्रवासियों का आंदोलन न केवल लगातार जारी है बल्कि विभिन्न संगठनों का समर्थन भी हासिल कर रहा है। इस कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। यह जानकारी पार्टी के जिला प्रवक्ता अमजद उस्मानी ने दी है।
गौरतलब है कि नगर निगम अंतर्गत कृष्णा नगर गली नंबर 20 में जलभराव की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है। समस्या के समाधान के लिए गली के निवासी लम्बे समय से मांग करते चले आ रहे हैं। किसी स्तर पर कोई उम्मीद दिखाई न देने के चलते पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोगों ने आंदोलन छेड़ा हुआ है। हालांकि इसके बावजूद नगर निगम, प्रशासन अथवा सरकार के स्तर से अभी भी किसी प्रकार का आश्वासन मुहल्ला वासियों को नहीं दिया गया है। जिस कारण मुहल्ला वासियों में निराशा एवं कुंठा व्याप्त है। इस स्थिति को देखते हुए आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुहल्ला कृष्णानगर पहुंचा और आंदोलनरत मुहल्ला वासियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके साथ एकजुटता प्रकट की । मुहल्ला वासियों की मांगों के हल के लिए संघर्ष में अपनी साझेदारी का आश्वासन दिया। अमजद उस्मानी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दुष्यंत महारथी, सुरेन्द्र शर्मा, दिनेश धीमान, विजय शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, अनिल कश्यप, वीरेंद्र सिंह तोमर आदि शामिल रहे।