कृष्णा नगर गली नंबर 20 का मामला

संवाद सहयोगी

रुड़की। उपनगरीय क्षेत्र कृष्णानगर गली नंबर 20 के निवासी सड़कों में पड़े गढ्ढों से बुरी तरह त्रस्त हैं। बार-बार की मांग का बावजूद समस्या का हल न निकालने के कारण स्थानीय निवासियों ने मास्टर दीपक लाखवान की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मास्टर दीपक लाखवान का कहना है कि जब तक इस गली की सड़कों को गढ्ढा मुक्त नहीं कर दिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती का कहना है कि समस्या टूटी सड़कें नहीं बल्कि जल निकासी है। इसी कारण जब पिछले दिनों सड़क का निर्माण शुरू किया गया था तब स्थानीय निवासियों ने निर्माण रुकवा दिया था। उन्होंने कहा कि जल निकासी की समस्या का हल निकालने के लिए काम हो रहा है। जल्द ही सड़क को गढ्ढा मुक्त कराया जाएगा।

गौरतलब है कि विधानसभा झबरेड़ा कृष्णा नगर गली नंबर 20 में आम नागरिक मंच दल के अध्यक्ष मास्टर दीपक लाखवान ने आपने साथियों के साथ धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने सड़क के बीचो-बीच लाउडस्पीकर लगाकर खूब नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं होंगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।आसपास के रहने वाले लोगों ने भी धरना-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दें झबरेड़ा विधानसभा अंतर्गत कृष्णा नगर गली नंबर 20 में कई वर्षों से जल भराव की समस्या बनी हुई है, जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सड़कों में बड़े-बड़े गढ्ढे पड़े हुए हैं। जनता क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को भी इस बारे में कई बार अवगत करा कर चुकी है। इसी संबंध में पिछले दो दिनों से लगातार नागरिक मंच दल के अध्यक्ष मास्टर दीपक कुमार लखवान ने मोर्चा संभाल रखा है।

इस बाबत जब झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सड़क बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई गई थी, लेकिन क्षेत्र की जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद सड़क बनाने का कार्य स्थगित कर दिया गया था। अब जब जनता की मांग उठ रही है तो दोबारा सड़क बनाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा और जनता को जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान कंवरपाल सैनी, दिनेश सैनी, विनय चौधरी, सतीश सैनी, आनंद चौधरी, अनिल तिवारी, पूनम चौधरी, जुली सैनी, अलका सैनी, प्रीति, गीता, बबिता, रौशनी, ममता, शिवानी, दिव्या, आकांक्षा, रीतू अनन्या, राकेश यादव, सुरेंद्र, राजपाल, जय भगवान, रफल सिंह, विकास, सचिन, अंकित, अजित, बब्लू, नीतू, सोमी आदि मौजूद रहे।