1995 बैच के आई पी एस हैं दीपम सेठ
संवाद सहयोगी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने दीपम सेठ को उत्तराखंड का स्थाई पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग में जारी प्रक्रिया के तहत दी गई है। दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। उनके पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है। इससे पहले दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। वे आईटीबीपी के पद पर तैनाथ थे। इससे पहले उन्होंने एस एस बी में प्रतिनियुक्ति पर करीब 6 साल काम किया।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक पद से अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद से ही अभिनव कुमार राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के आलोक में राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को तीन आई पी एस अधिकारियों का पैनल भेजा था। इनमें 1996 बैच के आई पी एस अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था। इस सबके बावजूद महानिदेशक का मामला तय नहीं हो पा रहा था और इसमें कई महीनों का समय लग गया था। अब सरकार ने इस मामले में स्पष्ट निर्णय लिया है। सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी तत्संबंधी आदेश में संघ लोक सेवा आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की प्रक्रिया का हवाला दिया गया है और बताया गया है कि सम्यक विचारोपरांत सरकार ने दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।