केवल मेयर टिकट नहीं मंजिल, इरादे और भी हैं : अक्षय प्रताप सिंह
एम हसीन
रुड़की। युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने कहा है कि फिलहाल राजनीति निकाय की हो रही है और वे भाजपा से मेयर टिकट के दावेदार हैं। लेकिन लक्ष्य केवल इतना ही नहीं है। बात उन लक्ष्यों की है जिन्हें निर्धारित करके वे चल रहे हैं और जिनपर उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने “रुड़की मांगे लोकल” का उदाहरण दिया और कहा कि उन्हें इसपर न केवल रुड़की में बल्कि पूरे प्रदेश के व्यापार मंडल संगठनों का सहयोग मिला है।
आज अक्षय प्रताप सिंह ने “परम नागरिक” के साथ लंबी बातचीत की जो एक इंटरव्यू के तौर पर पाठक कुछ समय बाद समाचार-पत्र के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीति उनके लिए नई चीज नहीं है। वे लंबे समय से न केवल भाजपा से जुड़े हैं बल्कि छात्र जीवन से ही वे राजनीति में गहरी रुचि रखते आए हैं और इसके तहत उन्होंने कई पोस्ट्स होल्ड की हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के अलावा इंटरनेशनल क्लब्स के साथ उनका लंबे समय से जुड़ाव है और वे मुख्य रूप से अपने-आपको एक सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर देखते हैं।
उन्होंने कहा कि वे एक शिक्षित युवा हैं और समाज को लेकर उनका अपना एक दृष्टिकोण है जिसे वे सार्वजनिक करते रहे हैं और करते रहेंगे। इस मामले में उन्होंने अपने दादा वीर अभिमन्यु एडवोकेट के नाम पर शुरू की गई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का भी हवाला दिया। उन्होंने एक सवाल में कहा कि रुड़की की राजनीति में एक पीढ़ी अब वरिष्ठता की ओर बढ़ रही है और, जैसा कि प्राकृतिक रूप से होता है, अपेक्षाकृत युवा पीढ़ी समाज में पैदा होने वाले वैक्यूम को पूरा करने के लिए आगे आ रही है। यूं आगे आने वाले लोगों में वे भी एक हैं और उनका अपना सामाजिक परिवेश, उनकी शिक्षा, उनकी पृष्ठभूमि के साथ-साथ समाज से मिल रहा प्रोत्साहन आगे बढ़ते रहने के लिए उनका उत्साहवर्धन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वे पारिवारिक रूप से रुड़की के समाज का लंबे समय से हिस्सा हैं और राजनीति में आने का फैसला उनका अपना है। उनका सौभाग्य यह है कि उनके इस फैसले का उनके परिवार तथा समाज के लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा में मेयर टिकट के दावेदार हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी उनकी उम्मीद पूरी करेगी। बाकी वे पार्टी के हर निर्णय को स्वीकार करेंगे और उस जिम्मेदारी का भी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे जो उन्हें पार्टी सौंपेगी। अक्षय प्रताप सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में उनके वरिष्ठ उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है और जनता उन्हें अपनी सेवा का अवसर देती है तो वे निगम को जनता के प्रति जवाबदेह एक ऐसी संस्था के रूप में स्थापित करने की कोशिश करेंगे जो विवादों और क्षुद्र स्वार्थों से उबर कर महानगर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर सके।