मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत हो रहे निर्माण का है मामला, लोक निर्माण सचिव डॉ पंकज पांडे खुद ले रहे हैं मामले में दिलचस्पी, कांग्रेस ने की सी एम व लो नि वि मंत्री के पुतला दहन की घोषणा
एम हसीन
रुड़की। नगर विधानसभा क्षेत्र में महज 12 सालों में हुई दूसरा पुल गिरने की घटना पर छुट्टियों और त्योहारों के बीच भी सचिवालय स्थित लोक निर्माण सचिव कार्यालय और यमुना कॉलोनी स्थित लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में खासी गहमा-गहमी रही। विभाग प्रमुख ने ऐन दीपावली के दिन दुर्घटना की जांच के लिए मुख्य अभियंता की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की। समिति में गोपेश्वर के अधीक्षण अभियन्ता के अलावा विभाग के तकनीकी प्रकोष्ठ प्रमुख की सदस्य बनाया गया है। समिति को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। समिति 4 नवंबर यानि आज दुर्घटनाग्रस्त मौका-मुआयना करने रुड़की आने वाली है। वैसे मुख्य अभियंता आर के शर्मा विभागीय अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान के साथ शनिवार को भी मौका-मुआयना कर चुके हैं। ध्यान रहे कि इस पुल का शिलान्यास जब हुआ था तब मोहम्मद आरिफ खान ही रुड़की के अधिशासी अभियंता थे।
जहां तक अधिकारियों के पुल निर्माण संबंधी तकनीकी ज्ञान का सवाल है, तो विभाग में उस पर कोई सवाल नहीं उठाता। मोहम्मद आरिफ खान को पुल निर्माण की बेहतरीन जानकारी रखने वाला अधिशासी अभियंता माना जाता है। हालांकि पुल की यह दुर्घटना होने से काफी पहले ही उनका रुड़की से स्थानांतरण हो गया था। लेकिन विभाग के अभियंता मानते हैं कि उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कई पुल बनाने का काम अपने पर्यवेक्षण में पूरी कामयाबी से किया है। इसी प्रकार जिस निर्माण कंपनी को पुल का ठेका दिया गया है उसके नाम भी प्रदेश में डेढ़ दर्जन से ज्यादा पुल निर्माण करने का रिकॉर्ड बताया जाता है। इस पुल निर्माण से जुड़े अवर अभियंता अतुल राणा के विषय में बताया जाता है कि वे देहरादून में निर्मित फ्लाई ओवर्स से भी जुड़े रहे थे और इसके अलावा भी वे कई पुलों का निर्माण साइट पर खड़े रहकर करवा चुके हैं।
इसके बावजूद इस सच्चाई को नहीं नकारा जा सकता कि पीर बाबा कॉलोनी का पुल गंग नहर में गिरा है अर्थात दुर्घटना हुई है। दुर्घटना क्यों हुई यही जांच करने समिति को आज रुड़की आना है। और, हालांकि यह समिति की जांच की परिधि में नहीं होगा, लेकिन इस हकीकत को भी नहीं नकारा जा सकता कि पिछले 15 सालों में रुड़की विधानसभा क्षेत्र में दो ही पुलों की संगे-बुनियाद रखी गई और दोनों ही दुर्घटनाग्रस्त हुए। एक फाइनल स्टेज पर नहर में गिरा जिसके चलते तीन मजदूरों की मौत हुई और दूसरा इनिशियल स्टेज पर ही ढह गया।
इस बीच कांग्रेस ने उपरोक्त दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का आज पुतला फूंकने के कार्यक्रम की घोषणा की है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट द्वारा प्रेस के लिए जारी कार्यक्रम में बताया गया है कि सोलानी के रपटों के निर्माण में हुए घोटाले, हरिद्वार मार्ग पर सोलानी के पुल के निर्माण में हो रही देरी और इस पुल दुर्घटना के विरोध स्वरूप कांग्रेस उपरोक्त पुतला दहन कार्यक्रम करेगी। राजेंद्र चौधरी के अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर होगा।