ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर जाकर किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

संवाद सहयोगी

रुड़की। नगर मुख्य बाजारों में दिनभर लगे रहने वाले का हल निकालने के लिए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के अनुरोध पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने आज सोत मुहल्ले में भौतिक कवायद की।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कलियर मार्ग से नीचे उतरकर धोबी घाट, जामा मस्जिद होते हुए इमली मार्ग की ओर जा रहे मार्ग को चौड़ा किए जाने की संभावना पर विचार किया। उस क्षेत्र में चूंकि दूर तक सिंचाई विभाग की भूमि पड़ी हुई है, इसलिए इस संभावना पर विचार किया गया कि अगर मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया जाए तो ट्रैफिक डायवर्ट कर मुख्य बाज़ार में हो रही जाम की समस्या को खत्म किया जा सकता है।

महानगर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रात: पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। बताया गया है कि उन्होंने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के सुझाव से सहमति जताई और इस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी, पूर्व पार्षद फजलुर रहमान छोटा भाई, राजा चौधरी, जिला कांग्रेस महामंत्री मुस्तकीम अहमद, जिला सचिव नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।