सभी वर्गों के उत्थान – उन्नयन में भाजपा सरकार सक्षम : सैनी
नागरिक ब्यूरो/रुड़की। भाजपा प्रत्याशी के प्रचार को पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में भोगपुर, कलियर विधानसभा में इमलीखेड़ा और भगवानपुर विधानसभा में ग्राम हसनपुर में जनसभाएं की। इस अवसर पर हरिद्वार पहुंचने पर सांसद कल्पना सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, कलियर विधानसभा प्रत्याशी मनीष सैनी भगवानपुर विधानसभा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल, पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी स्वामी यतेश्वर आनंद, मंडल अध्यक्षों पंकज पाल, मनोज कुमार, आदित्य रोड, मनोज चौधरी, द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी डबल इंजन का काम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार एक कदम आगे बढ़कर सहयोग कर रही है। इन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी समय-समय पर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है।राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है। इससे जहां एक और युवाओं को शासकीय सेवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर युवाओं को उद्यमी बनने हेतु सब रोजगार के अवसर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।

राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, विधान सभा प्रभारी मुनीश सैनी, पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र सैनी, विधानसभा प्रभारी अमन त्यागी ने भी अपना संबोधन दिया। लोकसभा सह प्रभारी मयंक गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जिला मंत्री सतीश सैनी, राजबाला सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, कुंवर पाल प्रधान, अरुण सैनी, नरेश प्रधान संजय प्रजापति, मंडल महामंत्री संदीप पुरी, पंकज सैनी, राखी सैनी, पार्षद मंजू भारती, मोनू प्रधान, चरण सिंह, विनोद सैनी, अमरीश, धुली राम, रंजन चतुर्वेदी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, शांभवी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, आकाश , उमेश धीमान आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।