युवा कल्याण अधिकारी ने प्रदान की जानकारी सांझा

संवाद सहयोगी

हरिद्वार 11 अक्टूबर। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने बताया है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, उन्होंने आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं के लिए रोजगार क़े अवसरों में वृद्धि कराने, महिलाओं क़े कौशल विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जनपद हरिद्वार की स्थानीय महिलाओं को रोजगारपरक “व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना” के अन्तर्गत विकासखण्ड खानपुर की 4 ग्राम पंचायतों में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायत तुगलपुर में श्रीमती मोनिका, ग्राम पंचायत कलसिया में श्रीमती गुड्डी देवी, ग्राम पंचायत न्यामतपुर में श्रीमती संयोगिता तथा ग्राम पंचायत गिद्धावाली में श्रीमती ऊषा देवी द्वारा महिलाओ को सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि शिविर में सिखाई जा रही बारीकियों को पूरी तन्मयता से समझें, सीखे और सिलाई कार्य में पारंगत हासिल करें ताकि उन्हें अपनी आजीविका चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उक्त कार्यक्रम में मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ब्लॉक कमाण्डर मदनपाल, स्वयं सेवक रामजी तिवारी, खेल प्रशिक्षक समीर के अलावा स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।