रामलीला समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता की अगुवाई में पंडित बबलू शास्त्री ने कराई पूजा
संवाद सहयोगी
रुड़की। नगर की सबसे बड़ी व प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ रामलीला समिति बी टी गंज के 105वें मंचन के लिए रंगमंच स्थापना का कार्य भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। पूजन पूरे विधि विधान के साथ पंडित बबलू शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। पूजन में मुख्य रूप से सतीश सैनी, सत्यम अग्रवाल, एडवोकेट नवीन जैन, जेपी शर्मा, सावित्री मंगला, रविंदर बेबी खन्ना आदि ने एक साथ संकल्प लेकर भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ विघ्नहर्ता गणपति की आरती कर पूजन संपन्न कराया।
समिति महामंत्री सौरभ सिंघल ने उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आज रात्रि से 105वें महोत्सव का स्टेज बांधने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और फिर मंचन प्रारंभ किया जाएंगे। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, महामंत्री सौरभ सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग, संयोजक मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, सहसंयोजक शशिकांत अग्रवाल, सहसंयोजक प्रदीप परुथी, प्रबंधक राकेश गर्ग, पार्षद सहसंयोजक दीपक शुक्ला, वरुण गोयल, गौरव मेहंदीरत्ता, निखिल तायल, गोनू पंडित, वरुण ठकराल, अभिषेक मित्तल, निकुंज अग्रवाल, ध्रुव मदान, हिमांशु शर्मा, आयुष वर्मा, अमन अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राकेश कश्यप, शोभित कुच्छल, मुकेश कुच्छल, हिमांशु नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।