भविष्य में बिना अनुमति कोई निर्माण न करने का दिया आश्वासन
संवाद सहयोगी
ज्वालापुर। अनाधिकृत रूप से बनाए गए मस्जिद के द्वार को प्राधिकरण की पहल पर मस्जिद समिति ने स्वयं हटा लिया। साथ की प्राधिकरण अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए मस्जिद समिति सदस्यों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई भी निर्माण जिलाधिकारी से अनुमति लिए बगैर नहीं किया जाएगा।
प्रदान की गई जानकारी के अनुसार ज्वालापुर इण्टर कालेज के पास स्थित मस्जिद के गेट का निर्माण प्राधिकरण ने अनाधिकृत रूप से किया हुआ पाया था। इस निर्माण के संबंध में जब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मस्जिद समिति के सदस्यों के साथ वार्ता की गयी और उन्हें निर्माण के विषय में बताया तो उन्होंने खुद ही द्वार के निर्माण को हटा दिया तथा यह आश्वासन भी दिया गया कि भविष्य में जो भी निर्माण किया जायेगा, उसकी अनुमति जिलाधिकारी से प्राप्त कर नियमानुसार निर्माण का मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत कराकर ही किया जायेगा।