आज किया जाएगा मॉक ड्रिल अभ्यास
प्रेस विज्ञप्ति
हरिद्वार। मनसा देवी में संभावित किसी प्रकार की घटना के परिप्रेक्ष्य में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा कल मॉक ड्रिल अभ्यास किया जाएगा।
इसकी टेबिल टॉक मनसा देवी परिसर में आज की गई।
सम्भावित रोपवे प्रोजेक्ट में आने वाली सम्भावित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के ट्रेनरों द्वारा बचाव में अपने अपने सुझाव रखे। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, प्रबंधक मनसा देवी अजय करासी, वरिष्ठ प्रबंधक चंद्र मोहन नौटियाल, एनडीआरएफ इंसपेक्टर कपील कुमार, योगेन्द्र कुमार, धर्मवीर सिंह, एसआई आशीष त्यागी, एएसआई दीपक मेहता तथा एडीआरएफ, एसडीआरएफ के ट्रेनर, पुलिस एवं वन विभाग के जवान उपस्थित थे।