10 बीघा भूमि पर स्थापित की जा रही है कॉलोनी पर हुई कार्यवाही

संवाद सहयोगी, रुड़की। 10 बीघा भूमि पर बिना प्राधिकरण से अनुमति लिए स्थापित की जा रही कॉलोनी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए वहां बनाई गई सड़क और बिजली की लाइन आदि प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दी। यह जानकारी प्राधिकरण द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति मेंप्रदान की गई है।

गौरतलब है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बिना अनुमति प्राप्त किए स्थापित की जा रही कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई करता आ रहा है। इसी क्रम में आज रुड़की के ग्राम बेलडा में स्थापित की जा रही एक कॉलोनी पर कार्यवाही की गई। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार कॉलोनी संस्थापक को पूर्व में ही चेतावनी दी गई थी कि वह कॉलोनी स्थापित न करे लेकिन उसने निर्देशों की अवहेलना करते हुए काम जारी रखा और 10 बीघा भूखंड पर सड़कों का निर्माण करने के साथ-साथ बिजली की लाइन भी खड़ी करवा दी। जब कॉलोनी संस्थापक पर निर्देशों का असर नहीं हुआ तो आज प्राधिकरण अधिकारियों ने बुलडोजर लेकर न केवल निर्मित की गई सड़कों को ध्वस्त कर दिया बल्कि बिजली की लाइनों को भी गिरा कर दिया गया।

उपरोक्त के अलावा रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहेड़ी राजपूतान में एस0 नागपाल द्वारा अवैध रूप से की जा रही आवासीय प्लाटिंग व अवैध कब्जे को प्राधिकरण टीम द्वारा आंशिक रूप से ध्वस्त कर मार्ग अवरुद्ध किया गया है। अवैध निर्माण कर्ताओं को पूर्व में अवैध निर्माण करने वाले व्यकितयों को निर्माण रोकने के आदेश जारी किए जा रहे है लेकिन निर्माण नही रोकने की दशा में अवैध भूविन्यास को हटाना पड़ा। अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।