नागरिक ब्यूरो/आज हिंदू नव वर्ष के अवसर पर रुड़की स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला मुख्यालय का शुभारंभ संपन्न हुआ। हवन पूजन के पश्चात संगठन के प्रधानमंत्री अजय ने कहा कि संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और शहरों में विश्व हिंदू परिषद को एक मजबूत। प्रभावी स्थाई और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में देखा जाता है।

जिला अध्यक्ष ब्रजेश सैनी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश के सभी भागों विशेष कर जनजाति क्षेत्र में धर्मांतरण को रोकना और परावर्तन को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर सभी ने हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी और कामना की कि आने वाले समय सभी को सुखद और स्वास्थ्य पूर्ण रहे। इस मौके पर दिलीप मेहंदीरत्ता, दीपांकर गुप्ता, बृजभूषण शर्मा, सेवा भारती की जिला महामंत्री पूजा नंदा, पंकज नंदा, देशबंधु गुप्ता, राजेंद्र सैनी उत्तम सिंह, नीतू सिंह, चतरसेन, गौरव, दिलीप मेहंदीरता, जितेंद्र जी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे