20 किलो गोमांस के साथ दो आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में
संवाद सहयोगी
हरिद्वार। व्यक्ति पर सरेआम फायर झोंककर जान लेवा हमले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जब पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो उसने खुद ही थाने आकर सरेंडर कर दिया। घटना लक्सर थाना क्षेत्र की है। दूसरी ओर भगवानपुर पुलिस ने 20 किलो गोमांस और संबंधित उपकरणों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार इकराम अली पुत्र मतलूब हसन निवासी सुल्तानपुर आदमपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि युगम गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र सुभाष चन्द निवासी खानपुर ने उसके साथ गाली-गलोच व मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से उसके उपर फायर किया। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत घटना की सत्यता की जांच कर प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने जब अभियुक्त की धरपकड़ हेतु सम्भावित स्थानों पर तबातोड़ छापेमारी शुरु की तो आरोपी ने घबराकर अपनी लाईसेन्सी पिस्टल व घटना के समय प्रयुक्त कार सहित कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसके पास से 3 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस उसे अदालत में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है। व घटना के समय प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम में उ.नि. लोकपाल परमार, हे.कानि. खजान सिह, कानि. अजीत तोमर व कानि हिमांशु चौधरी शामिल रहे।
दूसरी ओर थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि 4 लोगों द्वारा ग्राम खेडी मे मिलकर गौकशी की है जिसमें से 2 लोग हस्नावाला पुल से पहले बगीचे में मांस बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम ने छापा मारकर 2 व्यक्तियों को एक कट्टे एवं एक मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों, वहाब पुत्र पीरू एवं नवाब पुत्र पीरू निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर के कब्जे से 20 किलो गौमांस 2 अदद कुल्हाडी, 4 अदद छुरा, तथा एक मोतर साइकिल बरामद हुई।
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि उन्होंने अरशद पुत्र फारूक व मोमिन पुत्र छोटा निबसी गण खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर के साथ मिलकर गौकशी की है। थाना हाजा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शहजाद अली, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सिंह व निर्मल जोशी, आरक्षी अनिल बिष्ट शामिल रहे।