पुरानी तहसील विश्वकर्मा चौक पर स्थापित किया गया रामलीला का ध्वज

संवाद सहयोगी

रुड़की। मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला समिति द्वारा ध्वजारोहण कर रामलीला मंचन के लिए पूजन आदि किया गया। उससे पूर्व ध्वज के साथ सभी ने क्षेत्र में भ्रमण किया और फिर उसे रामलीला स्थल पर स्थापित किया।

पुरानी तहसील स्थित विश्वकर्मा चौक पर आयोजित पूजन के बाद ध्वज यात्रा आरंभ की गई। यात्रा में शामिल सभी लोगों ने बारी बारी से ध्वज को अपने कंधे पर लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया और सभी को रामलीला के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि कलयुग में राम का नाम ही भव सागर के पार उतरेगा। सह संयोजक चेरब जैन ने कहा कि कलयुग में राम नाम के साथ ही जीवन का उद्धार किया जा सकता है। अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि राम नाम का प्रचार प्रसार करने के साथ उन्हें आत्मसात कर उनके जैसा बनने का प्रयास करें। समिति के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि विगत कई वर्षों से पुरानी तहसील पर रामलीला का आयोजन किया जाता है, जिसका शुभारंभ जन्माष्टमी पर ध्वजा पूजन और ध्वज स्थापना के साथ होता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद नितिन त्यागी, उपाध्यक्ष राकेश धीमान, देवकुमार धीमान, ब्रजभूषण शर्मा, सतीश धीमान, चेतन तायल, शशांक धीमान, सुरेन्द्र जेठी, ईश्वरदयाल गौतम, दिलीप प्रधान, संजीव वर्मा व संजीव वत्स आदि शामिल रहे।