सांसद से लेकर सामान्यजन तक रहे उपस्थित

संवाद सहयोगी

धनौरी। महर्षि दयानंद मैडिकल साइंस एंड रिसर्च संस्थान धनोरी रुड़की मैं भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के द्वारा सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किए जाने पर सैनी समाज की विशेष प्रतिभाओं शिक्षाविद इंजीनियर वैज्ञानिक उच्च अधिकारियों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को दृढ़ प्रतिज्ञा, अटल विश्वास, कठिन परिश्रम के द्वारा निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते रहने का मूल मंत्र को विस्तार से समझाया डॉक्टर संजय सैनी के द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी रहीं और संचालन राजीव सैनी ने किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व राज्यमंत्री विरेन्द्र सिंह सैनी, पूर्व प्रत्याशी मुनीष सैनी, गन्ना समिति अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर सिंह सैनी, कांग्रेस महामंत्री राजकुमार सैनी, भारतीय राष्ट्रीय सैनी सभा संगठन के अध्यक्ष अरुण सैनी, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर संजय सैनी, सुभाष सैनी, रीना सैनी, अंकित सैनी, प्रवीण सैनी व संगठन के सभी पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति, बहुत से प्रतिभाशाली व्यक्ति उपस्थित रहे। अपने परिवारजनों समाज के प्रतिभावान महान विभूतियों के बीच सम्मान पाकर व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मान महसूस किया।