कहा आपसी सौहार्द्र बढ़ाता है रक्षा बंधन का पर्व

संवाद सहयोगी

मंगलौर। नगर में बसपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और भावी दावेदार चौधरी जुल्फिकार अख्तर अंसारी ने रक्षा बंधन का पर्व बहनों के हाथ से राखी बंधवाकर मनाया। उन्होंने बहनों को रक्षा करने का वचन दिया और उनकी खुशहाली की कामना की।

चौधरी जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व आदिकाल से आपसी सौहार्द्र बढ़ाता रहा है और समाज को एक दूसरे के निकट लाने का काम करता रहा है। महारानी कार्मवती ने भी मुगल शहंशाह हुमाऊं को राखी भेजी थे और हुमाऊँ ने रक्षा बंधन की पवित्र भावना को निभाया था। उन्होंने कहा कि भाई बहन के प्रेम से केवल उन दोनों के ही बीच नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच प्रेम बढ़ता है। उन्होंने अपनी बहनों को खुशहाली का आशीर्वाद दिया और कामना की कि वे सदैव खुश रहें। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और यहां के सामाजिक ताने बाने में आपसी सौहार्द्र का अपना महत्व और अपनी आवश्यकता है।